Skip to main content

Steel section, part 1इस्पातीय खण्ड

 संरचनात्मक इस्पात 

संरचनात्मक इस्पात में मुख्य घटक लोहा होता है।इसके साथ साथ कुछ पदार्थो को इसमें मिलाया जाता है। जिससे इसके तनन क्षमता तथा तन्यता मे सुधार किया जा सके।

इस्पात में कार्बन की मात्रा लगभग 0.15% होती है।

मृदु इस्पात (mild steel) मे कार्बन की मात्रा 0.15% से 0.30% होती है। मृदु इस्पात में तन्यता होती है, इसी कारण इसे अलग अलग खण्डो में बेल्लित किया जा सकता है।

संरचनात्मक इस्पात के गुण 

भौतिक गुण 

(1) घनत्व(Density)- 78.5 kN/m^3 (7.85 gm/cc)(7850 Kg/m^3) 

(2) रेखीय प्रसार गुणांक (Co-efficient of linear expansion)- 2.04x10^5 से 2.18x10^5 N/mm^2 

(3) दृढ़ता मापांक (Modulus of Rigidity) 0.84x10^5 से 0.98x10^5 N/mm^2 

रासायनिक संघटन (Chemical composition)

कार्बन C -0.02%

मैगनीज Mn - 0.05% 

सल्फर S  0.005% 

फास्फोरस P - 0.005% 

सिलिकॉन Si -0.03% 

कॉपर Cu - 0.03%  

इस्पतीय खण्ड 

अभिकल्पन की सुविधा के लिए मृदु इस्पात के बेल्लित संरचनात्मक खण्डो को विभिन्न आकारों में बनाया गया है।जो निम्न है।

1 बेल्लित इस्पतीय धरन खण्ड  ( Rolled steel Beam sections) 




2 बेल्लित इस्पतीय चैनल खण्ड (Rolled Steel Channel Section)




3 बेल्लित इस्पतीय टी खण्ड (Rolled Steel T section) 




4 बेल्लित इस्पतीय कोणीय खण्ड (Rolled Steel Angles)



5 बेल्लित इस्पतीय नलिका खण्ड (Rolled Steel Tubes  )




6 बेल्लित इस्पतीय  छड़ खण्ड (Rolled Steel bars) 


7 बेल्लित इस्पतीय चपटी पत्ती (Rolled Steel Flats) 



बेल्लित इस्पतीय खण्ड को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है।
बेल्लित इस्पतीय धरन खण्ड ( Rolled steel Beam sections) 

(1) ISJB= भारतीय मानक छोटी धरन( I.S junior Beam)
(2) ISLB= भारतीय मानक हल्की धरन(I.S Light Beam)
(3) ISMB= भारतीय मानक मध्यम धरन (I.S Medium Beam)
(4)ISWB= भारतीय मानक चौड़ी धरन(I.S Wide Beam) 
(5) ISHB= भारतीय मानक भारी धरन( I.S Heavy Beam)


        बेल्लित इस्पतीय चैनल खण्ड ( Rolled steel       channel sections) 

(1)ISJC - भारतीय मानक छोटी चैनल (IS junior Chnanel) 
(2)ISLC- भारतीय मानक हल्की चैनल (I.S Light Channel) 
(3)ISMC- भारतीय मानक मध्यम चैनल (I.S Medium Channel) 
(4) ISSC - भारतीय मानक विशेष चैनल (I.S Special Channel) 

 बेल्लित इस्पतीय टी खण्ड (Rolled Steel T section) 

(1)-ISNT- भारतीय मानक साधारण टी छड़ (IS Normal T bar )
(2)ISLT- भारतीय मानक हल्की टी छड़ (IS Light T barIS )
(3)ISJT- भारतीय मानक छोटी टी छड़ (IS junior T bar )
(4)ISHT- भारतीय मानक चौड़ी फ्लेंज टी छड़ (IS wide flange T bar ) 
(5) ISST भारतीय मानक लम्बी टांग टी छड़ (IS Long leg T bar)

बेल्लित इस्पतीय कोणीय खण्ड (Rolled Steel Angles) 
(1) ISA- भारतीय मानक समभुज कोण(Indian Standard Equal Angle )
(2)ISA भारतीय मानक असमभुज कोण(Indian Standard Unequal Angle) 
(3)ISBA भारतीय मानक बल्ब कोण (IS bulb Angle) 




Read more 


In English language ........



Comments

  1. Present sir
    Ashish Kumar Pandey

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Vichitra Mani Singh
    Present sir

    ReplyDelete
  4. Thank you for sharing this blog. Very useful blog for me. We providing the best steel plate, steel bar, steel section, steel pipes online at affordable prices.
    Steel Section

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Jarib , pictures, photo,जरीब का चित्र, chain survey,Part3 जरीब सर्वेक्षण chain survey

  जरीब सर्वेक्षण के कितने सिद्धांत है? जरीब अथवा फीता क्या है? जरीब कितने प्रकार के होते हैं? जरीब ( Chain)।  जरीब का चित्र।  जरीब एक प्रकार का यंत्र जो रेखीय दूरी नापने के काम आती है।ये जस्तीकृत मृदु इस्पात के तार से कड़ियो को जोड़़ कर बनाई जाती है।जरीब को जरीब के चित्र द्वारा अच्छे से समझा जा सकता है। इसमें कड़ी के सिरो पर घुण्डी बनाकर  तथा तीन छोटे छल्लो द्वारा कड़ियो को आपस में जोड़ कर वांछित लम्बाई की जरीब बनाई जाती है। जरीब के दोनो सिरो पर एक पीतल का हत्था लगा होता है। जिसकी मदद से जरीब को फैलाया जाता है।   जरीब सर्वेक्षण ऐसी जगह पर किया जाता है।जहा सर्वेक्षण क्षेत्र छोटा हो।या सामान्य कार्यों के लिए और क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित करने के लिए ,सर्वेक्षण नक्शा बनाने के लिए जरीब सर्वेक्षण संतोषजनक रहता है। जरीब सर्वेक्षण केवल रेखीय माप के लिए किया जाता है।जरीब  सर्वेक्षण में रेखाओ का कोणीय मान नहीं निकला जाता है। निम्नलिखित स्थिति यो मे जरीब सर्वेक्षण अपनाना सही रहता है।  (i ) जब सर्वेक्षण क्षेत्र छोटा ,सीमित ,और खुला तथा लगभग समतल हो  (ii) जब...

Part4जरीब सर्वेक्षण( उपकरण)

  खसका दंड।खसका दंड का प्रयोग  ये भी आरेखन दण्ड की तरह ही होता है। परन्तु इसके ऊपरी सिरे पर जरीब की हैंडल फसाने के लिए एक खांचा बना रहता है।जिसकी सहायता से खाई या झाड़ियों वाली स्थान में  जरीब के द्वारा नाप ली जाती है। खूँटी।  खूँटी का कार्य  खूँटी को सर्वेक्षण स्टेशनो की पहचान करने के लिए उस बिंदु पर गाड़ दी जाती है।ये लकड़ी  की बनी होती है। उसके ऊपर स्टेशन का नाम लिख दिया जाता है। उसकी लम्बाई 15 cm से 20 cm तक होती है। इसका शीर्ष 5cmx5cm वर्गाकार होता है।  साहुल।साहुल का कार्य  साहुल के द्वारा कम्पास , लेवल, थियोडोलाइट, आदि उपकरण को स्टेशन बिंदु पर केन्द्रण करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त ढालू जमीन पर जरीब मापन करते समय तथा आरेखन दण्ड को ठीक ऊर्ध्वाधर खड़ा करने में साहुल द्वारा जांच की जाती है। ये धातु का शंकुनुमा पिण्ड होता है।जिसके शीर्ष में एक मजबूत डोरी बंधी होती हैं। झाडियाँ । झाडियाँ का कार्य आरेखन दण्डो दूर से पहचान करने के लिये,इनके शीर्ष पर कपड़े की चौकोर  लाल या सफेद रंग की झाडियाँ बांध दी जाती है।   समकोण...

what is surveying in civil engineering,Surveying ,सर्वेक्षण Part 1

  what is surveying in civil engineering सर्वेक्षण  (Survey) Surveying is the art to determing the relative position of a points and the distance and angles between them.   सर्वेक्षण सिविल इंजीनियरिंग की वो शाखा है।जिसके अन्तर्गत किसी एक बिंदू के सापेक्ष किसी दूसरे बिंदू की भूतल पर या भूगर्भ या आकाश में ऊंचाई या गहराई का पता लगाया जाता है। उसे ही सर्वेक्षण कहा जाता है। सर्वेक्षण सिविल इंजीनियरिंग का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है। इसकी सहायता से ही किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।तथा निर्माण संबंधी ड्राइंग बनाकर निर्माण कराया जाता हैं।  सर्वेक्षण का उद्देश्य ( purpose of survey) सर्वेक्षण के निम्न उद्देश्य है। 1 सर्वेक्षण क्षेत्र का नक्शा या मानचित्र बनाना, क्षेत्र से प्राप्त मापो को ड्रॉइंग सीट पर आलेखित करना। 2 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्थल का चयन करना जैसे , रेल , सड़क, पाइप लाइन ,सीवर लाइन आदि। 3 सतह पर किसी बिंदू की स्थिति ज्ञात करना। 4 विभिन्न प्राकृतिक और कृत्रिम बिंदुओ की ऊंचाई और गहराई का पता लगाना। 5 विभिन्न निर्माण कार्यों के लि...