Skip to main content

विशेष प्रकार की कंक्रीट, special type of concrete

 विशेष प्रकार की कंक्रीट


 (1) - उच्च भार वाली  कंक्रीट

(२) - कम भार वाली कंक्रीट

(३) -  उच्च  सामर्थ्य कंक्रीट

(४) - पूर्व-पैक कंक्रीट

(५) - पॉलिमर कंक्रीट 

(६) - रेशा  प्रबलित कंक्रीट

(७) - रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC)

(८) -प्रबलित सीमेंट कंक्रीट  

(1) उच्च भार वाली कंक्रीट

ऐसी कंक्रीट जिसका यूनिट भार 30 किलो न्यूटन / घन मीटर से 64 किलो न्यूटन/ घन मीटर होता है ,ऐसी कंक्रीट को उच्च भार वाली कंक्रीट कहते हैं ।इस प्रकार की कंक्रीट के लिए उच्च विशिष्ट गुरूत्व वाला मोटा मिलावा इस्तेमाल किया जाता है।इस कंक्रीट मे मोटे मिलावे के रूप में मैग्नेटाइट ,हेमेटाइट को उपयुक्त माप में तोड़कर प्रयोग किया जाता है।

उच्च भार वाली कंक्रीट गमा किरणों को काफ़ी हद तक अवशोषित कर लेती है,इसी कारण इसका प्रयोग नाभिकीय रियक्टर मे किया जाता है.





 (२) - कम भार वाली कंक्रीट

सामान्य कंक्रीट (24 kN / m3) की तुलना में हल्के वजन वाले कंक्रीट का वजन हल्का होता है (1.6 kN / m3 से 22 kN / m3)। इस कंक्रीट का इकाई भार ,सामान्य कंक्रीट से काफी कम होता है कम भार वाली कंक्रीट उपरी फर्शो के भराव के लिए और पर्दा दीवारों में डाली जाती है ताकि संरचना पर अचल भार कम से कम रखा जा सके ।



(३) -  उच्च  सामर्थ्य कंक्रीट

ऐसी कंक्रीट जिसकी संपीड़न सामर्थ्य 40 M pa से अधिक होती है ,उसे उच्च सामर्थ्य कंक्रीट कहते है।उच्च सामर्थ्य वाली कंक्रीट एक नियंत्रित कंक्रीट है, क्योंकि इसके संघटको के चयन , मिश्रण ,बिछाने ,कूटने ,तराई सभी कार्यों पर पूर्ण तकनीकी नियंत्रण रखा जाता है।




  पूर्व-पैक कंक्रीट 
प्रकार की कंक्रीट टूट - फुट की मरम्मत के लिए भी अपनाई जाती है ।




इस प्रकार की कंक्रीट बनाने के लिए पहले केवल मोटा मिलावा बिछाकर अच्छी तरह कूट दिया जाता है इसके बाद इस मिलावा मे सीमेंट बालू मसाले का घोल 2.5 से 3.5 kg/cm2 के दाब पर भर दिया जाता है ,जो इसके रंध्रों मे घुस जाता है।इसमें सीमेंट- बालू का अनुपात 1:1.5 से 1:4 रखा जाता है।जल सीमेंट का अनुपात 0.45 लिया जाता है।

ये कंक्रीट ऐसी जगह डाली जाती है जहा पर सामान्य प्रकार से कंक्रीट ना डाली जा सके।

इस प्रकार की कंक्रीट टूट - फुट की मरम्मत के लिए भी अपनाई जाती है ।





(५) - पॉलिमर कंक्रीट

पॉलिमर कंक्रीट को सादी कंक्रीट के रूप में भी जाना जाता है। यह एक मिश्रित सामग्री है जिसमें बाइंडर में सिंथेटिक कार्बनिक बहुलक होते हैं। पॉलिमर कंक्रीट में 5 से 10% पॉलिमर बाइंडर होते हैं, 

कंक्रीट की सरंधता हटाने के लिए इसके कुछ पदार्थो के एकाकी अणुओं से गर्भित करके उसका बहुलिकरण किया जाता है।तब उसे पॉलिमर कंक्रीट कहते है ।पॉलीमर कंक्रीट की सामर्थ्य 140 N/mm2 तक होती है।







(६) - फाइबर प्रबलित कंक्रीट

रेशा कंक्रीट वो कंक्रीट होती है जिसमे कुछ पदार्थो के रेशे डाल कर उसकी तनन सामर्थ्य को सही किया जाता है।हम जानते है कि सादी कंक्रीट की तनन सामर्थ्य बहुत कम होती है ,जिससे कंक्रीट में सूखने के बाद दरारे पड़ जाती है ।और जब इन दरारो के ऊपर भार आता है,तो ये दरारे और खुल जाती है जिससे कंक्रीट की सामर्थ्य कम हो जाती है ।

कंक्रीट में यह दरारें रोकने के लिए कुछ पदार्थो के महीन रेशे डाले जाते है सामान्यतः इस्पात, एस्बेस्टस , पोलिप्रोपिलिरें , नायलॉन , नारियल, कांच आदि पदार्थो के रेशे डाले जाते है।








 - रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC)


इस प्रकार की कंक्रीट बैचिंग प्लांट में बनाई जाती है।इस प्रकार की कंक्रीट के घटकों को भार के आधार पर लिया जाता है। प्लांट में कंक्रीट की गुणवत्ता से संबंधित सभी संसाधन उपलब्ध कर लिए जाते है और कंक्रीट को तकनीकी देखभाल मे तैयार की जाती है।तैयार कंक्रीट को निर्माण स्थल तक ट्रक अथवा अन्य वाहन से भेजा जाता है।मार्ग में इसे सेट होने से रोकने के लिए वाहन मे विलोड़क लगाया जाता है,इस प्रकार की कंक्रीट को रेडी मिक्स कंक्रीट कहते है । जब कंक्रीट मिश्रण चलते ट्रक मे तैयार किया जाता है ।तो इसे प्रगमन मिश्रित कंक्रीट (transit mixed concrete) कहते है।


प्रबलित सीमेंट कंक्रीट

जब कंक्रीट के अंदर इस्पात की छडे लगा दी जाती है ,तो ऐसी कंक्रीट को प्रबलित कंक्रीट कहते है ।कंक्रीट की तनन सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है।इस प्रकार की कंक्रीट मे संपीड़न सामर्थ्य के साथ साथ तनन सामर्थ्य भी अच्छी हो जाती है।जिससे इस प्रकार की कंक्रीट ऐसी जगह पर भी प्रयोग किया जा सकता है जहा तनन सामर्थ्य अधिक हो ।इस प्रकार की कंक्रीट क प्रयोग धरनो, लिंटल , छज्जों, स्लैबो ,स्तम्भो और दीवारों में किया जाता है। 


Read more 

Self compacting concerete 

Comments

Popular posts from this blog

Jarib , pictures, photo,जरीब का चित्र, chain survey,Part3 जरीब सर्वेक्षण chain survey

  जरीब सर्वेक्षण के कितने सिद्धांत है? जरीब अथवा फीता क्या है? जरीब कितने प्रकार के होते हैं? जरीब ( Chain)।  जरीब का चित्र।  जरीब एक प्रकार का यंत्र जो रेखीय दूरी नापने के काम आती है।ये जस्तीकृत मृदु इस्पात के तार से कड़ियो को जोड़़ कर बनाई जाती है।जरीब को जरीब के चित्र द्वारा अच्छे से समझा जा सकता है। इसमें कड़ी के सिरो पर घुण्डी बनाकर  तथा तीन छोटे छल्लो द्वारा कड़ियो को आपस में जोड़ कर वांछित लम्बाई की जरीब बनाई जाती है। जरीब के दोनो सिरो पर एक पीतल का हत्था लगा होता है। जिसकी मदद से जरीब को फैलाया जाता है।   जरीब सर्वेक्षण ऐसी जगह पर किया जाता है।जहा सर्वेक्षण क्षेत्र छोटा हो।या सामान्य कार्यों के लिए और क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित करने के लिए ,सर्वेक्षण नक्शा बनाने के लिए जरीब सर्वेक्षण संतोषजनक रहता है। जरीब सर्वेक्षण केवल रेखीय माप के लिए किया जाता है।जरीब  सर्वेक्षण में रेखाओ का कोणीय मान नहीं निकला जाता है। निम्नलिखित स्थिति यो मे जरीब सर्वेक्षण अपनाना सही रहता है।  (i ) जब सर्वेक्षण क्षेत्र छोटा ,सीमित ,और खुला तथा लगभग समतल हो  (ii) जब...

Part4जरीब सर्वेक्षण( उपकरण)

  खसका दंड।खसका दंड का प्रयोग  ये भी आरेखन दण्ड की तरह ही होता है। परन्तु इसके ऊपरी सिरे पर जरीब की हैंडल फसाने के लिए एक खांचा बना रहता है।जिसकी सहायता से खाई या झाड़ियों वाली स्थान में  जरीब के द्वारा नाप ली जाती है। खूँटी।  खूँटी का कार्य  खूँटी को सर्वेक्षण स्टेशनो की पहचान करने के लिए उस बिंदु पर गाड़ दी जाती है।ये लकड़ी  की बनी होती है। उसके ऊपर स्टेशन का नाम लिख दिया जाता है। उसकी लम्बाई 15 cm से 20 cm तक होती है। इसका शीर्ष 5cmx5cm वर्गाकार होता है।  साहुल।साहुल का कार्य  साहुल के द्वारा कम्पास , लेवल, थियोडोलाइट, आदि उपकरण को स्टेशन बिंदु पर केन्द्रण करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त ढालू जमीन पर जरीब मापन करते समय तथा आरेखन दण्ड को ठीक ऊर्ध्वाधर खड़ा करने में साहुल द्वारा जांच की जाती है। ये धातु का शंकुनुमा पिण्ड होता है।जिसके शीर्ष में एक मजबूत डोरी बंधी होती हैं। झाडियाँ । झाडियाँ का कार्य आरेखन दण्डो दूर से पहचान करने के लिये,इनके शीर्ष पर कपड़े की चौकोर  लाल या सफेद रंग की झाडियाँ बांध दी जाती है।   समकोण...

what is surveying in civil engineering,Surveying ,सर्वेक्षण Part 1

  what is surveying in civil engineering सर्वेक्षण  (Survey) Surveying is the art to determing the relative position of a points and the distance and angles between them.   सर्वेक्षण सिविल इंजीनियरिंग की वो शाखा है।जिसके अन्तर्गत किसी एक बिंदू के सापेक्ष किसी दूसरे बिंदू की भूतल पर या भूगर्भ या आकाश में ऊंचाई या गहराई का पता लगाया जाता है। उसे ही सर्वेक्षण कहा जाता है। सर्वेक्षण सिविल इंजीनियरिंग का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है। इसकी सहायता से ही किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।तथा निर्माण संबंधी ड्राइंग बनाकर निर्माण कराया जाता हैं।  सर्वेक्षण का उद्देश्य ( purpose of survey) सर्वेक्षण के निम्न उद्देश्य है। 1 सर्वेक्षण क्षेत्र का नक्शा या मानचित्र बनाना, क्षेत्र से प्राप्त मापो को ड्रॉइंग सीट पर आलेखित करना। 2 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्थल का चयन करना जैसे , रेल , सड़क, पाइप लाइन ,सीवर लाइन आदि। 3 सतह पर किसी बिंदू की स्थिति ज्ञात करना। 4 विभिन्न प्राकृतिक और कृत्रिम बिंदुओ की ऊंचाई और गहराई का पता लगाना। 5 विभिन्न निर्माण कार्यों के लि...