@science_quiz
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
═══════════════════════
【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी
【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन
【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)
【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)
【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का
【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना
【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।
【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)
【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का
【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)
【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से
【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से
【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर
【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4
【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की
【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)
【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर . fament (Spleen)
✿ स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष ✿
♜ बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
➜ 1905 ई.
♜ मुस्लिम लीग की स्थापना
➜ 1906 ई.
♜ कांग्रेस का बंटवारा
➜ 1907 ई.
♜ होमरूल आंदोलन
➜ 1916 ई.
♜ लखनऊ पैक्ट
➜ दिसंबर 1916 ई.
♜ मांटेग्यू घोषणा
➜ 20 अगस्त 1917 ई.
♜ रौलेट एक्ट
➜ 19 मार्च 1919 ई.
♜ जालियांवाला बाग हत्याकांड
➜ 13 अप्रैल 1919 ई.
♜ खिलाफत आंदोलन
➜ 1919 ई.
♜ हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
➜ 18 मई 1920 ई.
♜ कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1920 ई.
♜ असहयोग आंदोलन की शुरुआत
➜ 1 अगस्त 1920 ई.
♜ चौरी-चौरा कांड
➜ 5 फरवरी 1922 ई.
♜ स्वराज्य पार्टी की स्थापना
➜ 1 जनवरी 1923 ई.
♜ हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
➜ अक्टूबर 1924 ई.
♜ साइमन कमीशन की नियुक्ति
➜ 8 नवंबर 1927 ई.
♜ साइमन कमीशन का भारत आगमन
➜ 3 फरवरी 1928 ई.
♜ नेहरू रिपोर्ट
➜ अगस्त 1928 ई.
♜ बारदौली सत्याग्रह
➜ अक्टूबर 1928 ई.
♜ लाहौर पड्यंत्र केस
➜ 8 अप्रैल 1929 ई.
♜ कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1929 ई.
♜ स्वाधीनता दिवस की घोषणा
➜ 2 जनवरी 1930 ई.
♜ नमक सत्याग्रह
➜ 12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक
♜ सविनय अवज्ञा आंदोलन
➜ 6 अप्रैल 1930 ई.
♜ प्रथम गोलमेज आंदोलन
➜ 12 नवंबर 1930 ई.
♜ गांधी-इरविन समझौता
➜ 8 मार्च 1931 ई.
♜ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 7 सितंबर 1931 ई.
♜ कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
➜ 16 अगस्त 1932 ई.
♜ पूना पैक्ट
➜ सितंबर 1932 ई.
♜ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 17 नवंबर 1932 ई.
♜ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
➜ मई 1934 ई.
♜ फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
➜ 1 मई 1939 ई.
♜ मुक्ति दिवस
➜ 22 दिसंबर 1939 ई.
♜ पाकिस्तान की मांग
➜ 24 मार्च 1940 ई.
♜ अगस्त प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1940 ई.
♜ क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
➜ मार्च 1942 ई.
♜ भारत छोड़ो प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1942 ई.
♜ शिमला सम्मेलन
➜ 25 जून 1945 ई.
♜ नौसेना का विद्रोह
➜ 19 फरवरी 1946 ई.
♜ प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
➜ 15 मार्च 1946 ई.
♜ कैबिनेट मिशन का आगमन
➜ 24 मार्च 1946 ई.
♜ प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
➜ 16 अगस्त 1946 ई.
♜ अंतरिम सरकार की स्थापना
➜ 2 सितंबर 1946 ई.
♜ माउंटबेटन योजना
➜ 3 जून 1947 ई.
♜ स्वतंत्रता मिली
➜ 15 अगस्त 1947 ई.
मुगल शासन के दौरान हुए प्रमुख युद्ध
═════════════════════
☫ पानीपत के पहली लड़ाई (1526)
☞ बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना
☫ खनवा की लड़ाई (1527)
☞ बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया ।
☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
☞ बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया ।
☫ चौसा की लड़ाई (1539)
☞ शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया ।
☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
☞ अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया ।
☫ थानेसर की लड़ाई (1567)
☞ अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।
☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
☞ अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया
☫ हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)
☞ मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।
☫ समुगढ़ की लड़ाई (1658)
☞ औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया ।
☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
☞ औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया
☫ सराईघाट की लड़ाई (1671)
☞ अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिहं के नेतृत्व वाली मुघल सेना को हराया
☫ करनाल की लड़ाई (1739)
☞ नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।
प्रश्न 1: भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर- 1952 ई0
प्रश्न 2: बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर- कैल्शियम ऑक्साइड
प्रश्न 3: भारत में रेपो दर कौन निर्धारित करता है?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न 4: किसका प्रयोग पौधों में खाद्यान्न का भंडार यानी स्टार्च तैयार करने के लिए मुख्यतः उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
प्रश्न 5: दक्षिण ध्रुव यानी साउथ पोल तक पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
उत्तर- एमण्ड्सेन
प्रश्न 6: अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल भंडार रिजर्व कहां है?
उत्तर- सऊदी अरब
प्रश्न 7: महाभारत का प्रारंभिक नाम क्या है?
उत्तर- जय संहिता
प्रश्न 8: एंग्लो -मोहम्मद ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना के लिए कौन उत्तरदाई था?
उत्तर- सर सैयद अहमद खान
प्रश्न 9: कौन सा शिलालेख प्रयाग प्रशस्ति के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
प्रश्न 10: “नेमसेक” पुस्तक के रचयिता कौन है?
उत्तर झुम्पा लहड़ी
प्रश्न 11: जब किसी बॉडी का वेग दुगुना कर दिया जाता है तो उसके संवेग पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर संवेग दोगुना हो जाता है
प्रश्न 12: कौन सा संविधान संशोधन के पश्चात बोड़ो और डोगरी भाषाएं आठवीं अनुसूची में शामिल की गई?
उत्तर है 92वा संशोधन
प्रश्न 13: पॉलिटिक्स यानी राजनीति शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
उत्तर- अरस्तू
प्रश्न 14: कौन सी रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ो से हृदय मे ले जाती हैं?
उत्तर- फुफ्फुस शिरा
प्रश्न 15: कंप्यूटर की स्पीड को मापने के लिए कौन सी यूनिट प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर- m i p s
प्रश्न 16: विश्व के किस देश में चाय की सर्वाधिक सबसे अधिक पैदावार होती है?
उत्तर- भारत
प्रश्न 17: काला ज्वार का संचार किस से होता है?
उत्तर- सिकता मक्खी से
प्रश्न 18: कोई हवाई जहाज एक समान रफ्तार से क्षैतिज उड़ान भर रहा है, और उसमें से एक बैग नीचे फेंका जाता है। वायु के प्रतिरोध को नजरअंदाज करते हुए जब बैग भूमि पर गिरेगा तब हवाई जहाज कहां होगा?
उत्तर- बैग से आगे
प्रश्न 19: एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य पर्यावरण की समस्या से संबंध होकर विश्व को बचाना है?
उत्तर- ग्रीनपीस
प्रश्न 20: बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण का प्रकथन है?
उत्तर- रेखिक संवेग
Comments
Post a Comment