रिवेट जोड़ो की विफलता रिवेट जोड़ की विफलता तीन प्रकार से हो सकती है। 1 तनन विफलता 2 अपरुपण् विफलता 3 धारण विफलता (1) तनन विफलता (Tensile failure) तनन में विफलता प्लेट के फटने के कारण होती है। जब प्लेट पर तनन बल प्लेट की क्षमता से अधिक लगेगा तो प्लेट रिवेटो के बीच से फट जाएगी और जोड़ टूट जायेगा। इस प्रकार की विफलता को तनन विफलता कहते है। नोट जब किसी प्लेट को बाहर की तरफ तनन बल से खींचा जाता है।तो पहले प्लेट उस बल का विरोध करती है। परन्तु प्लेट की क्षमता से अधिक बल लगाने पर प्लेट फटने लगने है। प्लेट वहा से सबसे पहले फटती है जहा पर जो सबसे अधिक कमजोर होती है। चुंकि प्लेट में रिवेट लगाते समय प्लेट में छिद्र किया जाता है ।जिससे छिद्र की लाइन में प्लेट की धातु कम हो जाती हैं । और प्लेट रिवेट के बीच से आसानी से फट जाती है। इसी कारण जब प्लेट के फटने के स्थान की लंबाई निकालते है तो उसमे से प्लेट के होल को घटा देते है अर्थात (p -d) जैसा कि नीचे दिखाया गया है। माना प्लेट द्वारा वहन किया जाने वाला अधिकतम बल P t हैं । तब P...
. tourism, historical place , tour and travelers And knowledge of civil engineering survey ,chain survey,jarib ka chitr ,in hindi concrete ,steel structure , environment,soil, foundation,soil mechanics, foundation engineering,sewerage systems, and other infrastructure, Current affairs, daily news, news natinal and international in hindi , History, geography, polity, Science, economic, Hindi