1.निम्नलिखित में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मार्च के माह में नहीं मनाया जाता है ? (A)अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (B)विश्व पर्यावरण दिवस (C)विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (D)विश्व वानिकी दिवस उत्तर:(B)विश्व पर्यावरण दिवस 2.किस दिन भारत में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ? (A)15 जुलाई (B)29 अगस्त (C)2 सितंबर (D)26 जून उत्तर:(B)29 अगस्त 3.’विश्वकवि’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ? (A)समुद्रगुप्त (B)रविंद्रनाथ टैगोर (C)चंद्रगुप्त-II (D)विलियम शेक्सपियर उत्तर:(B)रविंद्रनाथ टैगोर 4.जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन है ? (A)चंडीगढ़ (B)पुडुचेरी (C)अंडमान निकोबार द्वीप समूह (D)दिल्ली उत्तर:(D)दिल्ली 5.निम्न में कौन सा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ? (A)त्रिशूल (B)K-15 सागरिका (C)ब्रह्मोस (D)अग्नि उत्तर:(A)त्रिशूल 6.बॉलीवुड के गीतकार जिन्होंने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया है ? (A)आनंद बक्शी (B)गुलज़ार (C)साहिर लुधियानवी (D)समीर अंजान उत्तर:(D)समीर अंजान 7.मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से...
. tourism, historical place , tour and travelers And knowledge of civil engineering survey ,chain survey,jarib ka chitr ,in hindi concrete ,steel structure , environment,soil, foundation,soil mechanics, foundation engineering,sewerage systems, and other infrastructure, Current affairs, daily news, news natinal and international in hindi , History, geography, polity, Science, economic, Hindi